Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के एक पीजी में छात्र का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर इलाके के एक पीजी में एक छात्र का शव बरामद किया गया है। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृत छात्र की पहचान विशु सिंह (20) के तौर पर हुई है। वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था। उसने सीएलएटी परीक्षा (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) पास की थी। उसने दिल्ली के द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था।
डीसीपी ने बताया कि विशु 29 अगस्त से लक्ष्मी नगर इलाके के गुरु रामदास नगर के एक पीजी में रह रहा था। पुलिस को सूचना मिली की गुरु रामदास नगर के एक पीजी में एक लड़का थोड़ा बीमार चल रहा था। उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था, जो कमरे के अंदर शायद मर गया है। उसकी फैमिली के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लड़का शायद मर गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। चेहरा प्लास्टिक बैग से ढका हुआ था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि विशु नेशनल लॉ कॉलेज का छात्र था। वह पीजी के कमरा नंबर-301 में रह रहा था। पीजी मालिक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की और जब कोई जवाब नहीं आया तो उसके पिता भवानी सिंह को फोन किया। भवानी सिंह के कहने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में उन्होंने देखा कि एसी चल रहा था और विशु अपने बिस्तर पर लेटा था। उसका चेहरा एक प्लास्टिक बैग से ढका हुआ था। अधिकारी ने कहा कि क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।