Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में गुफावाले मंदिर के पास मिला शव मामला सुलझा, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में गुफावाले मंदिर के पास मिला शव मामला सुलझा, कैब ड्राइवर गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित गुफावाले मंदिर के पास एक युवक का रहस्यमय हालात में मिला शव अब एक सनसनीखेज सच्चाई सामने लाया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक कैब ड्राइवर कपिल कुमार (31) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हादसे के बाद मृत युवक का शव छिपाने की कोशिश की थी। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 23 जून को प्रीत विहार के गुफावाले मंदिर के पुजारी ने एक अज्ञात युवक के बेहोश हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को मृत अवस्था में पाया। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास थी, और उसके सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें थीं। नाक और मुंह से खून बह रहा था, जिससे किसी हिंसक घटना की आशंका गहरा गई थी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त रोहन कुमार (28) के रूप में की, जो पूर्वी दिल्ली नगर निगम में संविदा पर्यवेक्षक था और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहता था। वह घटना वाले दिन सुबह काम पर निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और गाजियाबाद के पास एक वाहन की आंशिक रूप से स्पष्ट नंबर प्लेट के आधार पर संदिग्ध कैब की पहचान की गई। इसके बाद तकनीकी निगरानी और AI उपकरणों की मदद से उस वाहन का सुराग गुरुग्राम की एक लॉजिस्टिक कंपनी से मिला।
आखिरकार, आरोपी कपिल कुमार को गौतम पुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कपिल ने पुलिस को बताया कि उसने अनजाने में एसयूवी कैब चलाते हुए रोहन को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद वह घबरा गया और किसी को सूचित करने के बजाय घायल रोहन को अपनी गाड़ी में डाल लिया। रास्ते में ही रोहन की मौत हो गई, जिसके बाद कपिल ने शव को गुपचुप तरीके से गुफावाले मंदिर के पास फेंक दिया और फरार हो गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या नहीं, बल्कि गैर-इरादतन हत्या और सबूत छिपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या घटना के समय कोई और व्यक्ति भी कैब में मौजूद था या क्या किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी इसमें सामने आ सकती है।
>>>>>>>>