Delhi BJP का झुग्गी बस्तियों में रात्रि प्रवास कार्यक्रम, समस्याओं पर चर्चा और संविधान की वर्षगांठ मनाई गई
रिपोर्ट: रवि डालमिया
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने आज राजधानी के ढाई सौ से ज्यादा स्थानों पर सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण रात्रि प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान नेताओं ने झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां की समस्याओं को जाना और झुग्गी निवासियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की वर्षगांठ भी मनाई गई। विश्वास नगर विधानसभा के आनंद विहार जेजे कलेक्टर में आयोजित इस कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं दिल्ली प्रदेश के महामंत्री विष्णु मित्तल ने भाग लिया। उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद मोनिका पंत और कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
विष्णु मित्तल ने केजरीवाल सरकार की नाकामी पर तीखी टिप्पणी की और कहा कि पार्टी ने झुग्गी निवासियों को यह विश्वास दिलाया कि चाहे कुछ भी हो, बीजेपी उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार में आने पर बीजेपी DUSIB के माध्यम से झुग्गी निवासियों को बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करेगी और उनके अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करेगी। विष्णु मित्तल ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि जब केंद्र और दिल्ली की सरकार एक ही राजनीतिक दल की होगी, तो विकास की जो लहर आएगी, वह लोगों के लिए फायदेमंद होगी और दिल्ली के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई