Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर विधायक जितेंद्र महाजन का आरोप, सरकारी गाड़ियों की लापरवाही से स्थिति और भी खराब
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, और अब इस पर राजनीति भी गरमा गई है। रोहतास नगर विधानसभा के विधायक जितेंद्र महाजन ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में सैकड़ों पुरानी और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के चलने से यह स्थिति और भी खराब हो रही है। महाजन ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) को शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें 107 ऐसी गाड़ियों का जिक्र किया गया है, जिनका प्रदूषण मानक अपडेट नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी गाड़ियों का प्रदूषण 2022 के बाद से नहीं हुआ है, जो दिल्ली की प्रदूषण स्थिति को और भी बिगाड़ रहा है।
महाजन के अनुसार, नंद नगरी में डीएम और एसडीएम की सरकारी गाड़ियों का भी प्रदूषण परीक्षण नहीं हुआ है। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की गाड़ियों का भी प्रदूषण 2022 के बाद से चेक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी गाड़ियों का सही समय पर प्रदूषण परीक्षण नहीं होगा, तो यह दिल्ली की प्रदूषण स्थिति को और भी गंभीर बना सकता है। महाजन ने यह मुद्दा उठाते हुए मांग की कि सभी सरकारी गाड़ियों का प्रदूषण परीक्षण कराया जाए, ताकि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।