अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-37 अंडरपास के पास सोमवार की शाम को ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पीछे से डीटीसी बस में जाकर टकरा गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की शाम को सेक्टर-37 अंडरपास के पास सवारियों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर डीटीसी बस में पीछे से जाकर टकरा गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही, ई-रिक्शा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। हादसे के दौरान ई-रिक्शा में बैठी सभी सवारी सुरक्षित उतर गईं।