अमर सैनी
नोएडा। दनकौर रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
शनिवार सुबह दनकौर रेलवे स्टेशन रोड के पास से कुछ लोग पैदल गुजर रहे थे। तभी लोगों ने एक बुजुर्ग का शव रोड के किनारे पड़ा पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग काफी समय ये यहां घूम-फिर रहा था। वह भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहा था। आशंका है कि बीमारी या ठंड लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है। शव मिलने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।