दिल्ली
Delhi Crime: बीमा पॉलिसी का रिफंड दिलाने वाले ठगों का साइबर पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
बीमा पॉलिसी का रिफंड दिलाने वाले ठगों का साइबर पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस की टीम ने बीमा पॉलिसी का रिफंड दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसके तहत धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपियों की पहचान विपिन पाल, शिवांशु कुमार और फरमान के रूप में की गई है. इनके पास से आठ मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 28 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड, 21 पासबुक, 8 चेक बुक, पांच पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.