Cyber Fraud Noida: खुद को सहपाठी बताकर साइबर ठग ने उड़ाए साढ़े छह लाख रुपये, फर्जी एसएमएस से रचा जाल

Cyber Fraud Noida: खुद को सहपाठी बताकर साइबर ठग ने उड़ाए साढ़े छह लाख रुपये, फर्जी एसएमएस से रचा जाल
नोएडा। साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने खुद को पुराने स्कूल का सहपाठी बताकर एक व्यक्ति से साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली। आरोपी ने मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाकर पीड़ित का भरोसा जीता और फर्जी बैंक एसएमएस भेजकर लगातार पैसे ट्रांसफर कराता रहा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसाइटी निवासी जय प्रकाश सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को उनका पुराना सहपाठी अनिल सक्सेना बताया। शुरुआत में जय प्रकाश को शक हुआ, लेकिन जब आरोपी ने स्कूल के दिनों में इस्तेमाल होने वाले उपनाम और पुरानी बातों का जिक्र किया, तो उन्हें विश्वास हो गया।
आरोपी ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार की अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो गई है और बैंक की लिमिट की समस्या के कारण वह तुरंत पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। इसी बहाने उसने पीड़ित से मदद मांगी और क्यूआर कोड भेजकर रकम ट्रांसफर करने को कहा। पहले ट्रांजेक्शन के बाद जय प्रकाश के मोबाइल पर एक एसएमएस आया, जिसमें दिखाया गया कि जितनी रकम उन्होंने भेजी है, उतनी ही राशि उनके खाते में वापस आ गई है।
इस एसएमएस को देखकर पीड़ित को भरोसा हो गया कि पैसा सुरक्षित है। इसके बाद आरोपी ने इसी तरह के कई फर्जी एसएमएस भेजे और अलग-अलग खातों में धीरे-धीरे कुल 6,64,237 रुपये ट्रांसफर करा लिए। 12 नवंबर को जब पीड़ित ने दोबारा अपने खाते से पैसे निकालने की कोशिश की तो खाता खाली मिला। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि उनके खाते में कोई रकम वापस नहीं आई थी और सभी एसएमएस पूरी तरह फर्जी थे।
ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने 13 नवंबर को साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल, क्यूआर कोड और संदिग्ध मैसेज से सावधान रहें और किसी भी तरह की आर्थिक मदद करने से पहले पूरी जांच जरूर करें।





