
नई दिल्ली, 25 नवम्बर : सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात डॉक्टर संग बदसुलूकी का मामला सामने आया है। जिसके चलते डॉक्टरों ने तड़के सुबह ही चिकित्सा सेवा कार्य को बंद कर दिया।
मामला, एक आईपीएस अधिकारी बनाम जूनियर डॉक्टर संग विवाद का है। इस संबंध में अस्पताल के आरडीए ने बताया कि आईपीएस की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी। अधिकारी 25 नवंबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे आपातकालीन विभाग पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात जनरल सर्जरी पीजी रेजिडेंट डॉ लक्ष्य संग बदसुलूकी करने लगे। जबकि डॉ लक्ष्य सर्जरी रेफरेंस कॉल पर एक मरीज का मूल्यांकन कर रहे थे। डॉ लक्ष्य का आरोप है कि इस दौरान आईपीएस अधिकारी ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि उनका करियर खराब करने की धमकी भी दी।
इसके बाद डॉ लक्ष्य ने अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अस्पताल प्रशासन से बात की लेकिन संबंधित अधिकारियों ने उनकी बात संतोषजनक ढंग से नहीं सुनी। इस संबंध में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (एसआईसी) के सलाहकार अधिकारी से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से नाराज डॉक्टरों ने ईआर 3 इमरजेंसी में काम बंद कर दिया। हालांकि, बाद में अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीज और उसके तीमारदार को अस्पताल परिसर से बाहर भेज दिया।डॉक्टरों की मांग है कि जब तक आईपीएस अधिकारी माफी नहीं मांगेंगे वह काम पर नहीं लौटेंगे