Codeine Syrup Case: कोडिन सिरप तस्करी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान!
Codeine Syrup Case: कोडिन सिरप तस्करी को लेकर CM योगी का बड़ा बयान!
Report: Tirthankar sarkar
कोडीन सिरप मामले पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समाजवादी पार्टी पर बरसे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकडे गए है उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जांच होने दीजिये दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है जिन अभियुक्तों को एसटीएफ या यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है,उनके सम्बंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं। समाजवादी पार्टी जो पहले से कुख्यात है, इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता सामने आएगी। इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है। इसमे यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन किन लोगों को इसमे धन गया है ये सारी बातें जांच में आएंगी।
सपा अध्यक्ष के बारे यही कहूंगा कि- “यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा”
फोटो इनकी भी है उन माफियाओं के साथ, जांच होने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी सामने होगा।





