लोकसभा चुनाव के लिए CM केजरीवाल ने 10 गारंटियों का ऐलान किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल देश के नागरिकों को अपनी 10 गारंटियों के बारे में बताया। केजरीवाल ने लोकसभा 2024 में इंडी गठबंधन की सरकार चुने जाने के बाद देश में किस तरह से बदलाव कर अपनी नीतियों से नागरिकों को फायदा पहुंचाएंगे। इस बारे में उन्होंने अपनी 10 गारंटियों के जरिए लोगों को यह जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, युवाओं को रोजगार और देश के नागरिकों का मुफ्त इलाज जैसे कई और भी गारंटियां दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी मोदी जी की गारंटी से बिल्कुल अलग है और हमने पहले भी अपनी गारंटियों को पूरा कर के दिखाया है।