उत्तर प्रदेशभारत

चोरी की 7 लग्जरी गाडियों सहित चार दबोचे

- क्लोन बनाकर कार-24 ऐप पर बेचते थे आरोपी

अमर सैनी

नोएडा। सेक्टर 63 थाना पुलिस ने कार को चोरी कर क्लोनिंग करने के बाद कार रिसेलिंग प्लेटफोर्म पर बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को चोरी की 7 लग्जरी गाड़ियों सहित गिरफ़्तार कर लिया है। बरामद की गई गाड़ियों की कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने कार्स-24 ऐप पर लोगों को चोरी की कारों की ब्रिकी की थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर को एक युवक ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत की थी कि उसकी सफेद ब्रेज़ा का गाज़ियाबाद और अलवर में दो चालान हुए है, जबकि वह उन स्थानों पर कभी नहीं गया। इसके बाद वह तकनीकी समस्या के चलते गाड़ी की सर्विस कराने के लिए मेरठ स्थित सर्विस सेंटर पर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी गाड़ी की सर्विस पहले ही की जा चुकी थी। सर्विस सेंटर ने बताया कि गाड़ी की सर्विस शाहबेरी, बिसरख नोएड़ा निवासी निखिल खत्री द्वारा कराई गई थी। जब वादी ने निखिल से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसने यह गाड़ी मई 2024 में कार्स-24 से खरीदी थी। जब वादी ने निखिल की गाड़ी देखी, तो पाया कि दोनों गाड़ियां एक जैसी थीं। इस पर वादी ने निखिल से आरसी के संबंध में पूछा, तो उसने बताया कि कार्स-24 ने उसकी आरसी का ट्रांसफर कई महीनों से नहीं किया है। जिस पर गाड़ी मालिक ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

ऐसे खुला चोरी का ये मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच करते हुए गाड़ी के सम्बन्ध में किये गये पेमेंट के खातो की डिटेल एवं कार्स-24 द्वारा गाड़ी को खरीदने में पेमेंट किये गये खाते की जानकारी की। जिसमें पता चला कि कार्स-24 द्वारा पल्ला, फरीदाबाद हरियाणा निवासी संकेत, कुलदीप, अभिषेक एवं अमन निवासीगण के खातो में लाखो रूपयों किया गया था। पुलिस टीम ने कार्स-24 के मुख्यालय गुरूग्राम हरियाणा में जाकर पिछले 2 वर्षो से विक्रय करने वाली ऐसी गाड़ियां जिनकी आरसी ट्रांसफर नही हुई है, की सूची ली। जिसके बाद पुलिस टीम ने उन गाड़ियों के मालिकों से संपर्क किया और संदिग्ध गाड़ियों को अपने यार्ड सेक्टर-37 नोएडा मंगाया। संदिग्ध गाड़ियों को पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित ऐजेंसी से स्कैन कराया गया तो 7 गाड़ियां क्लोनिंग हुई मिली। इन गाड़ियों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदले हुए थे तथा जिनकी आरसी ट्रांसफर नही की गयी थी।

चोरी कर कार्स-24 ऐप पर बेचते थे
जिसके बाद सेक्टर-63 थाना पुलिस टीम ने शनिवार को सूचना के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी कुलदीप यादव पुत्र हरिशचन्द्र यादव, अभिषेक कुमार पुत्र प्रमोद मिश्रा, संकेत कुमार सिंह, अमन कुमार पुत्र सजन प्रसाद को थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी गाड़ियों को उनके साथी पुरू, मोहसीन, कुंदन गिरी,जंयत उर्फ जीना और नौशाद द्वारा चोरी और क्लोन कर कार्स-24 को विक्रय की गयी थी। जिनकी धनराशि उनके खातों में आयी थी। बताया कि गाड़ियो को चोरी करने का कार्य मोहसीन, पुरू, नौशाद द्वारा किया जाता है तथा कार्स-24 का पूर्व कर्मचारी कुन्दन गिरि द्वारा अपने साथी जयन्त कुमार द्वारा निरीक्षण कराकर कार्स-24 को बेचा जाता है।

पहले भी दर्ज है मुकदमा
पुलिस के अनुसार आरोपी कुन्दन गिरि, जयन्त कुमार, पुरू, मोहसीन और नौशाद को लग्जरी गाडियों की चोरी करने एवं उनकी क्लोनिंग कर फर्जी आरसी तैयार कर कार्स-24 के माध्यम से विक्रय करने के मामले में पहले भी थाना शाहाबाद डेरी आउटर नार्थ क्राइम ब्रांच दिल्ली पर दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button