उत्तर प्रदेश
Agra Kidnapping Murder Case: आगरा में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से 2 किलोमीटर दूर बंबा में मिली लाश

आगरा में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से 2 किलोमीटर दूर बंबा में मिली लाश
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
आगरा थाना बरहन क्षेत्र मैं 2 दिन पहले घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया गया उसके बाद हत्या कर दी गई। 2 दिन से पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका आज गांव से थोड़ी दूर बंबा में मासूम की लाश मिली जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा। 5 वर्षीय मन्नू पुत्र संजय का अपहरण 14 सितंबर की शाम 6:30 बजे हो गया था पुलिस ने पहले गुमशुदी दर्ज की उसके बाद बीती रात अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आखिरकार किस लिए इस घटना को अंजाम दिया गया कौन आरोपी है यह सवाल अभी भी बने हुए हैं पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।