सब जूनियर और जूनियर प्रदेश तैराकी नोएडा में होगी
सब जूनियर और जूनियर प्रदेश तैराकी नोएडा में होगी

अमर सैनी
नोएडा। सब जूनियर और जूनियर प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता नोएडा में होगी। 12 से 14 जुलाई तक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें प्रदेशभर के 500 से ज्यादा तैराक भाग लेंगे।
जिला तैराकी संघ इसके लिए तरणताल की व्यवस्था में जुटा हुआ है। वहीं, नोएडा में यूपी स्वीमिंग को कोच क्लीनिक का आयोजन भी 11 से 14 जुलाई तक किया जाएगा। इसमें प्रदेश के प्रशिक्षकों को विभिन्न बारीकियां बताई जाएंगी। वहीं, जिले में तीसरा आयोजन स्वीमिंग टैलेंट हंट होगा, जिसमें 10-15 आयुवर्ग के तैराक भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता से प्रतिभावान तैराकों को निकाला जाएगा, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर तराशा जाएगा। जिला तैराकी संघ के सचिव सुरेश देशवाल ने बताया कि नोएडा में प्रदेश तैराकी का आयोजन प्रस्तावित है। इसके लिए स्वीमिंग पूल की व्यवस्था की जा रही है। खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि काफी संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारी चल रही है।
जिला प्रतियोगिता जुलाई पहले सप्ताह से
जिला तैराकी प्रतियोगिता एक से सात जुलाई तक आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा में होगी। इसमें सभी आयुवर्ग के तैराक भाग लेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश तैराकी में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह जिला चैंपियनशिप के साथ ही यह ट्रायल भी होगा। इस प्रतियोगिता के बाद अलग-अलग आयुवर्ग और स्पर्धाओं के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।