
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में चलती गाड़ी में लगी आग, अंदर बैठे 6 लोगो ने कूदकर बचाई अपनी जान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विकास मार्ग स्थित टिर्बर रेनूलत पेट्रोल गाड़ी मैं अचानक लगी आग। गाड़ी के अंदर छह लोग हैं जिसमें दो महिला चार पुरुष थे लक्ष्मी नगर में मिठाई खरीदने के लिए आए थे तभी अचानक कार के अंदर से धुआ देख जैसे कार को रोका तो आग एक दम से गाड़ी में लग गई, आग ने काफी भयानक रूप ले लिया। कार सवार सभी ने अपनी जान कूदकर बचाने में कामयाब रहे। उधर इलाक़े के लोगो ने फ़ोन कर के फ़ायर की टीम को बुलाया। जहां पर फ़ायर की अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि 9:48 का कॉल था की हीरा स्वीट के सामने एक कार में आग लगी है। मौके पर 2 फायर की गाड़ी भेजी गई और आग को क़ाबू पाया लिया। फ़िलहाल आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी है की नही जांच के बाद ही पता चल पायेगा। गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।