राज्यउत्तर प्रदेश

Bulandshahr: बुलंदशहर में चोरी के सामान की नीलामी से पीड़ित व्यापारी को मिला मुआवजा

Bulandshahr: बुलंदशहर में चोरी के सामान की नीलामी से पीड़ित व्यापारी को मिला मुआवजा

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

Bulandshahr:  भारतीय न्याय संहिता की धारा 107(1) के तहत देश में पहली बार बुलंदशहर पुलिस-प्रशासन ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए चोरी के धन से खरीदे गए सामान को नीलाम कर पीड़ित व्यापारी को मुआवजा दिया है। Bulandshahr के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने व्यापारी हर्ष अग्रवाल को चेक सौंपा। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद कस्बे के व्यापारी हर्ष अग्रवाल की दुकान से बीते 2 सितंबर को उसके नौकर मोहसिन, संदीप और अनुज ने 5 लाख रुपये की चोरी की थी। चुराई गई रकम से क्रिमिनलों ने नई केटीएम बाइक और मोबाइल फोन खरीदे थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान जब्त कर लिया और नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी।

बाइक और मोबाइल की नीलामी से कुल 2,17,900 रुपये जुटाए गए, जिसमें बाइक 2,01,000 रुपये और मोबाइल 16,900 रुपये में बिका। आज जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने नीलामी से प्राप्त धनराशि का चेक व्यापारी हर्ष अग्रवाल को सौंपा। इस मौके पर Bulandshahrएसडीएम संतोष जगराम, सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाल रवि रत्न सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि यह देश का पहला मामला है, जहां चोरी के धन से खरीदे गए सामान को नीलाम कर रकम सीधे पीड़ित को दी गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से न्यायिक प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है और पीड़ितों को त्वरित राहत मिल सकती है। यह पूरी प्रक्रिया सीजेएम के आदेश और डीएम के निर्देशन में संपन्न हुई, जिससे यह मामला न्यायिक व्यवस्था में तेजी लाने और पीड़ितों को राहत देने का एक आदर्श उदाहरण बन गया है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button