Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में देवरानी-जेठानी और बहू समेत 4 की मौत, छह गंभीर घायल
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में देवरानी-जेठानी और बहू समेत 4 की मौत, छह गंभीर घायल
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बीती रात बुलंदशहर के कुड़वल-बनारस गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में देवरानी, जेठानी और बहू शामिल हैं। सभी एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। रात करीब 9 बजे, हल्दी समारोह से लौट रहा परिवार ऑटो में सवार था। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया और उसमें बैठे सभी लोग सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे में गंगावती (70 वर्ष), राजेंद्री (55 वर्ष), और राधा (35 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। घायलों में महेंद्री, बबीता, ममता, भारती, और ऑटो चालक टीकम शामिल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद चारों तरफ खून फैल गया और ऑटो में बैठी एक महिला बुरी तरह से फंस गई, जिसे निकालने तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर स्थिति संभाली। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे गांव मचकौली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।