पटना
सरस मेला के सांस्कृतिक मंच पर पटना नगर निगम द्वारा सरस मेला की एक शाम, स्वच्छता गीतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का उद्घाटन पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने किया।
इस अवसर परपटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, वरिष्ठ लेखिका और समाज सेविका ममता मेहरोत्रा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि शंभू शिखर और इंदिरा आईवीएफ के संचालक दया निधि शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजद रहें।
जन समुदाय को संबोधित करते हुए पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि पटना को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। पटना नगर निगम द्वारा पटना को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन शहर वासियों के समर्थन के बिना हम बड़े लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने इस अवसर पर गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया। उन्होंने सब मिलकर हाथ लगाएंगे पटना को स्वच्छ बनाएंगे, चला भैया चला भैया पटना के चमकावे, गांधी जी का है यह सपना, स्वच्छ सुंदर हो शहर अपना जैसे अनेक गीत गाकर लोगों को स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उन्होंने बिहार के कुछ दूसरे पारंपरिक लोकगीत भी गाए। श्रोताओं ने कहें तोसे सजना , यही ठईयां टिकुली हेरा गईले, जगदंबा घर में दियरा, पनिया के जहाज़ से जैसे गीतों को खूब पसंद किया।