दिल्ली में दो बच्चों की हत्या और पत्नी की हत्या की कोशिश के आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के शशि गार्डन में दो बच्चों की हत्या और पत्नी की हत्या का कोशिश कर फरार पति का शव आनंद विहार इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. आशंका है कि बच्चों पर हमला और पत्नी को घायल करने के बाद आरोपी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मृतक की पहचान 42 साल के श्यामजी के तौर पर हुई है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर के वक्त एक शख्स ने कॉल कर सूचना दी थी कि उसका भाई शुक्रवार शाम से लापता है. सूचना मिलते ही पांडव नगर थाना पुलिस की टीम शशि गार्डन स्थित उसके घर पर पहुंची, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था. पुलिस ने दरवाजा खोलकर अंदर चेक किया तो मकान में एक महिला गंभीर हालत में पड़ी थी. 8 साल की लड़की और 16 साल के लड़के का शव पड़ा था.