रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में गहराते जल संकट को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली जल संकट काफी तेजी से गंभीर रूप धारण करता नजर आ रहा है.
गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस कैलाश नगर में भाजपा विधायक अनिल बाजपेई के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.इसी कड़ी में आज भी भाजपा के नेता ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
विधायक ने कहा कि इस जल संकट को केजरीवाल सरकार की लापरवाही और जल बोर्ड का भ्र्ष्टाचार करार दे रही है. इस दौरान उनका कहना है कि, “केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण पानी की किल्लत हो रही है. भाजपा जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरी है. दिल्ली की भ्रष्ट केजरीवाल सरकार की वजह से पानी की कमी हुई है।