Noida: मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर-20 पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, 10 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Noida: मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर-20 पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, 10 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद
नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के जिलों में मोबाइल फोन और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए हाई-स्पीड बाइक पर सवार होकर लूट और झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, लूट व चोरी के 10 मोबाइल फोन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने से नेपाल सरकार पुत्र अनिल सरकार और सलमान पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नेपाल सरकार के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ छह मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि सलमान के कब्जे से एक अवैध चाकू और चार मोबाइल फोन मिले हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी एक ही दोपहिया वाहन पर सवार होकर दिन और रात के समय सोसाइटियों, बाजारों और व्यस्त इलाकों में निकलते थे। राह चलते लोगों को निशाना बनाकर वे मोबाइल फोन और गले की चेन झपटकर तेजी से फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखते थे ताकि किसी भी स्थिति में डर पैदा कर सकें या भागने में मदद मिल सके।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी स्नैच किए गए मोबाइल फोन को राह चलते लोगों को बेहद कम दामों में बेच देते थे। इस तरह से मिलने वाले पैसों को वे आपस में बांट लेते थे और उसी रकम से अपने खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों की पैरवी, खानपान और अन्य खर्च पूरे करते थे। पुलिस के अनुसार, वारदात के दौरान आरोपी खुद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके और वे पुलिस की पकड़ से बचते रहे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभियुक्त नेपाल सरकार के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सलमान के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे किन-किन वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता बताया है और लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।





