उत्तर प्रदेश : हापुड़ से बड़ी खबर, NH-334 पर यूटर्न लेते समय ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, मामा भांजे कि मौत, एक घायल
हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र में NH-334 स्थित थाने के सामने यूटर्न लेते समय...

Hapur News : हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र में NH-334 स्थित थाने के सामने यूटर्न लेते समय एक बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, हादसे में स्कूटी सवार मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार आरिफ निवासी मोहल्ला नवी करीम अपने छोटे भाई जावेद निवासी मोहल्ला चैनापुरी व भांजे आमिर निवासी रावली रोड मुरादनगर जिला गाजियाबाद के साथ स्कूटी पर सवार होकर सोमवार देर शाम किसी कार्य से गुलावठी जा रहे थे। गुलावठी न जाकर वह सभी किसी काम से दोबारा हापुड़ आने के लिए एनएच-334 स्थित थाना हाफिजपुर के सामने से यूटर्न लेने लगे, इस दौरान गुलावठी की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें जावेद व आमिर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरिफ को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
घायल का चल रहा इलाज
थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि मृतक जावेद शहर के मोहल्ला किशनगंज स्थित एक जूते की दुकान पर कार्य करते थे। वह दस भाई बहनों में सबसे छोटे थे। जावेद अपने पीछे अपनी पत्नी अर्शी व दो पुत्र छोड़ गए हैं। जबकि मृतक भांजे आमिर भी अपने पीछे अपनी पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गए है। मृतक के बड़े भाई आरिफ अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था।