अमर सैनी
नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 22-डी में भूगर्भ जल विभाग की टीम ने बुधवार को ऐस वाईएक्सपी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रोजेक्ट पर 60 बोरवेल मिले। इनमें से 10 से अधिक बोरवेल में मोटर मिली। बताया कि गुरुवार को बिल्डर प्रोजेक्ट पर जाकर नोटिस जारी किया जाएगा।
सेक्टर-22 डी में ऐस ग्रुप का वाईएक्सपी नाम से प्रोजेक्ट बन रहा है। प्रोजेक्ट में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट में बोरवेल के माध्यम से भूजल दोहन किया जा रहा है। वहीं, बीते दिनों प्रोजेक्ट से भूजल दोहन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसी का संज्ञान लेकर बुधवार को भूगर्भ जल विभाग की हाईड्रोलॉजिस्ट अंकिता राय ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। साइट पर करीब 60 बोरवेल मिले। इनमें से 10 से अधिक बोरवेल में मोटर पंप मिली। पाइप भी मिले, जिनका इस्तेमाल डी-वाटरिंग करने में किया जा रहा था।