Bhandara Ordnance Factory Blast: भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 7 घायल
Bhandara Ordnance Factory Blast: भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 7 घायल
आज सुबह महाराष्ट्र के भंडारा जिले की आयुध फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट के कारण एक इकाई की छत गिर गई, जिससे कई श्रमिक मलबे में फंस गए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुःख जताते हुए जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि बचाव दल को त्वरित कार्रवाई के लिए तैनात कर दिया गया है।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे फैक्टरी के ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुई, जहां 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए अग्निशमन दल और एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है। फैक्टरी में हुए इस विस्फोट से संबंधित सभी कर्मचारियों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जेसीबी की मदद से किया जा रहा है।