राज्यउत्तर प्रदेश

Beating Retreat Ceremony: बीटिंग रिट्रीट समारोह में भारतीय धुनों से गूंजेगा विजय चौक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा समापन समारोह

Beating Retreat Ceremony: बीटिंग रिट्रीट समारोह में भारतीय धुनों से गूंजेगा विजय चौक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा समापन समारोह

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के अवसर पर गुरुवार 29 जनवरी को राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर पारंपरिक बीटिंग रिट्रीट समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस खास मौके पर सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड एक साथ मंच पर उतरकर भारतीय संगीत और देशभक्ति से जुड़ी मनमोहक धुनों से माहौल को भावनाओं से भर देंगे। समारोह में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथि और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे।

बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत मास्ड बैंड द्वारा बजाई जाने वाली प्रसिद्ध धुन ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ से होगी, जो पूरे वातावरण में जोश और गर्व का संचार करेगी। इसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड ‘अतुल्य भारत’, ‘वीर सैनिक’, ‘मिली जुली’, ‘नृत्य सरिता’, ‘मरूनी’ और ‘झेलम’ जैसी मधुर और ऊर्जावान धुनें प्रस्तुत करेगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ‘विजय भारत’, ‘हथरोही’, ‘जय हो’ और ‘वीर सिपाही’ के जरिए शौर्य और सेवा भावना को संगीत में ढालेंगे।

भारतीय वायु सेना का बैंड ‘ब्रेव वॉरियर’, ‘ट्वाइलाइट’, ‘अलर्ट’ और ‘फ्लाइंग स्टार’ जैसी धुनों के माध्यम से साहस और समर्पण की भावना को दर्शाएगा, वहीं भारतीय नौसेना का बैंड ‘नमस्ते’, ‘सागर पवन’, ‘मातृभूमि’, ‘तेजस्वी’ और ‘जय भारती’ जैसी रचनाओं से समंदर जैसी गहराई और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा। इसके बाद भारतीय सेना का बैंड ‘विजयी भारत’, ‘आरंभ है प्रचंड है’, ‘ऐ वतन ऐ वतन’, ‘आनंद मठ’, ‘सुगम्य भारत’ और ‘सितारे हिंद’ जैसी धुनों से समारोह को और अधिक भावुक व गौरवपूर्ण बनाएगा।

समारोह के अंतिम चरण में मास्ड बैंड ‘भारत की शान’, ‘वंदे मातरम’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ जैसी धुनें बजाएंगे। पूरे कार्यक्रम का भावनात्मक और यादगार समापन बिगुल बजाने वालों द्वारा प्रस्तुत अमर देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ होगा, जिसे सुनकर विजय चौक पर मौजूद हर दर्शक राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो जाएगा।

इस भव्य समारोह के मुख्य कंडक्टर स्क्वाड्रन लीडर लीमापोकपम रूपाचंद्र सिंह होंगे। भारतीय सेना बैंड के कंडक्टर सूबेदार मेजर प्रकाश जोशी, भारतीय नौसेना बैंड के कंडक्टर एम एंटनी, भारतीय वायु सेना बैंड के कंडक्टर वारंट ऑफिसर अशोक कुमार और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड के कंडक्टर चेतराम होंगे। पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड सूबेदार एसपी चौरसिया के निर्देशन में प्रस्तुति देगा, जबकि बिगुल पार्टी का नेतृत्व सूबेदार मनोज कुमार करेंगे।

इस वर्ष बीटिंग रिट्रीट समारोह को और अधिक खास बनाने के लिए विजय चौक पर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था को भारतीय वाद्य यंत्रों के नाम दिए गए हैं। दर्शक बांसुरी, डमरू, एकतारा, एसराज, मृदंगम, नगाड़ा, पखावज, संतूर, सारंगी, सरिंदा, सरोद, शहनाई, सितार, सुरबहार, तबला और वीणा जैसे नामों वाले स्टैंड पर बैठकर इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद लेंगे, जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत और संगीत परंपरा का प्रतीक है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button