बस और पिकअप की टक्कर में घायल व्यक्ति का पैर कटा
बस और पिकअप की टक्कर में घायल व्यक्ति का पैर कटा
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप और रोडवेज बस की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह घायल को पिकअप से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान घायल का पैर काटना पड़ा।
असम निवासी आलिया बेगम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति ममरेज अली उर्फ मुमरेश कुछ दिन पहले अशोक ली एंड कंपनी की लोडर पिकअप में प्लास्टिक का सामान लादकर कासना से दिल्ली के नागलोई आ रहे थे। जब पिकअप एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में गोल चक्कर के पास पहुंची तो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाना शुरू कर दिया। नतीजतन पिकअप आगे चल रही रोडवेज बस से जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप चालक शिकायतकर्ता महिला के पति को वाहन में फंसा छोड़कर भाग गया। राहगीरों और पुलिस ने किसी तरह घायल को पिकअप केबिन से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते ममरेज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों को उसका पैर काटना पड़ा। घायल के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घायल की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।