बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी, वीडियो वायरल
बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी, वीडियो वायरल

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार में फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों ने 16 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं फ्लैट की मालकिन पेशे से मीडियाकर्मी हैं। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले में लापरवाही बरती है। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक ऋचा बाजपेयी जलवायु विहार के वाई-70 फ्लैट में किराए पर रहती हैं। हाल ही में वह किसी काम से कानपुर अपने घर गई थीं। 18 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाली आंटी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद शाम को वह नोएडा लौटीं। उन्होंने देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। फ्लैट में रखा सामान सुरक्षित है, लेकिन अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवरात गायब हैं। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दोनों चोर करीब 20 मिनट तक बिल्डिंग की छत पर रहे। सुबह 5:45 बजे फ्लैट में दाखिल हुए और 6:01 बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर करीब 16 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरों को घर में रखे सामान की बड़ी सटीक जानकारी दी।
पुलिस का रवैया लापरवाही भरा
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने पहले घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की। लेकिन उनका रवैया लापरवाही भरा रहा। सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी उन्होंने सही तरीके से जांच नहीं की। उल्टा यह कहकर टरका दिया कि लखनऊ से मामले की जांच कराएंगे। काफी कोशिशों के बाद उनकी एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।