
बागवाली का सरपंच भारत भूषण और जेजेपी नेता चमन भागपुर कांग्रेस में शामिल
रिपोर्ट : कोमल रमोला
रायपुररानी 25 सितंबर : कांग्रेस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। कालका से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के हर कार्यक्रम में लोग शामिल हो रहे है। गांव बागवाली के सरपंच भारत भूषण गत दिन पहले बीजेपी में चले गए थे। अब वो दोबारा से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। उन्होंने कहा कि मुझे बहला फुसला कर बीजेपी में शामिल करवाया गया।
उधर चौधरी के आवास पर जेजेपी के युवा नेता चमन भागपुर और जसविंद्र सैनी, निर्मल सिंह, शुभम शर्मा, लक्ष्य, अभिषेक, रवि गुर्जर, निर्मल, अनवर खान, कर्मवीर, कर्मवीर, भूल सिंह, जसमेऱ, संजीव, बब्लू, गुरुचरण, सतपाल सहित अनेकों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का मिलता समर्थन देखकर मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास भी हो गया है कि कांग्रेस 8 अक्तुबर को हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।