बदमाशों ने बैंक मैनेजर से मांगी 29 लाख की रंगदारी
बदमाशों ने बैंक मैनेजर से मांगी 29 लाख की रंगदारी
अमर सैनी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर 29 लख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि बदमाश उसे प्लॉट पर अपना मकान बनाने नहीं दे रहे हैं। जब इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो आरोपियों ने उसे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित श्री चंद कौशल ओमिक्रोन -3 ग्रेटर नोएडा में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस कोदी शिकायत में बताया कि 22 जुलाई 2024 को उन्होंने ग्राम बिरोंडी में उन्होंने एक आवासीय मकान खरीदा है। 26 सितंबर की शाम 6 बजे नंदकिशोर, हरेंद्र उर्फ मामा, प्रिंस और अन्य कुछ लोग उनके मकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस दौरान स्थानीय चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को फोन कर घटना के बारे में बताया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि नंदकिशोर ने उससे 23 लख रुपए की रंगदारी मांगी है। इसके अतिरिक्त हरेंद्र उर्फ मामा भी 6 लाख रुपए मांग रहा है। आरोपियों ने उसे धमकी दी है की जेल तो उनका घर है। वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़ित ने पुलिस से जान की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दो पक्षो के मध्य प्लॉट की खरीद-फरोख्त के पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।