Avika Gor Wedding: ‘बालिका वधु’ की आनंदी बनी दुल्हन, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रचाई शादी
Avika Gor Wedding: टीवी की मशहूर अभिनेत्री और ‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है। कपल ने शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

Avika Gor Wedding: टीवी की मशहूर अभिनेत्री और ‘बालिका वधु’ फेम अविका गौर ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली है। कपल ने शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
Avika Gor और मिलिंद चंदवानी ने लिए सात फेरे
टीवी शो ‘बालिका वधु’ से घर-घर में ‘आनंदी’ के नाम से मशहूर Avika Gor ने आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी संग शादी कर ली। यह खास शादी 30 सितंबर 2025 को कलर्स टीवी के शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर हुई।
शादी की पहली तस्वीरें हुईं वायरल
हल्दी और मेहंदी की रस्मों के बाद Avika Gor और मिलिंद ने परिवार और शो के अन्य प्रतियोगियों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाईं।
-
अविका ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना और ग्रीन ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया।
-
वहीं मिलिंद बेज कलर के आउटफिट में नजर आए।
सोशल मीडिया पर कपल की पहली वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
सितारों से सजी महफ़िल
इस शादी में टीवी और फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए।
-
मेहमानों में सोनाली बेंद्रे, हिना खान, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर, फहाद अहमद, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार जैसे नाम शामिल रहे।
-
इसके अलावा राखी सावंत, फराह खान, कृष्णा अभिषेक और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल भी शादी में शरीक हुए।
Avika Gor ने जताई खुशी
मीडिया से बात करते हुए अविका गोर ने कहा:
“ऐसे दिन आते हैं जब मैं खुद को याद दिलाती हूं कि यह सच है। मैं बेहद खुश और धन्य महसूस करती हूं कि मुझे ऐसा जीवनसाथी मिला है जो हमेशा मेरा साथ देता है और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने बताया कि बचपन से उनका सपना या तो कोर्ट मैरिज करने का था या फिर एक ग्रैंड वेडिंग करने का – और यह शादी उनके उसी सपने का सच होना है।
5 साल साथ रहने के बाद शादी
-
Avika Gor और मिलिंद की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी।
-
दोनों ने 2020 में डेटिंग शुरू की।
-
करीब 5 साल साथ रहने के बाद, मिलिंद ने अविका को प्रपोज किया।
-
कपल ने 11 जून 2025 को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सगाई की घोषणा की थी।