आनंदा डेयरी ग्रुप पशुपालकों को आर्थिक रूप से करेगा संपन्न, चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने पशुपालकों को दिए टिप्स
आनंदा डेयरी ग्रुप पशुपालकों को आर्थिक रूप से करेगा संपन्न, चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने पशुपालकों को दिए टिप्स
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
दुग्ध उत्पाद बनाने में अग्रणी कंपनी आनंदा डेयरी ग्रुप किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कार्यक्रम हुए है। बुलंदशहर के कस्बा स्याना में स्थित आनंद डेयरी परिसर में मंगलवार को किसान रोजगार सम्मेलन हुआ। किसानों की डेली अर्निंग बढ़ाने और उन्हें रोजगार मुहैया कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हुए किसान रोजगार सम्मेलन का शुभारंभ सीएमडी डॉ राधेश्याम दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। किसानों को स्वावलंबी बनाकर उन्हें रोजगार चलाने का प्रशिक्षण दिया किसानों ने सम्मेलन में भाग लेते हुए दूध उत्पादन के गुर सीखे। चेयरमेन डॉ राधेश्याम दीक्षित ने उपस्थित किसानों को गौशाला का भ्रमण कराते हुए गाय पालने के टिप्स दिए। सीएमडी ने बताया कि अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीदने के लिए आनंदा डेयरी किसानों को सस्ती दरों पर बैंकों से लोन उपलब्ध करा रहीं है। उन्होंने बताया कि आनंदा डेयरी के प्रोडक्ट 25 देश में एक्सपोर्ट हो रहे है । सभी दुग्ध उत्पादकों की पूर्ण गुणवत्ता से जांच करने के पश्चात विदेश में भेजा जाता हैं। उन्होंने ने बताया कि आनंदा डेयरी सिर्फ गुणवत्ता पर विश्वास करती है। क्षेत्र में पहली बार गाय के दूध से पनीर बनाया जा रहा है। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । कार्यक्रम में क्षेत्र के किसान और दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे।