दिल्ली
HIIMS हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर Biswaroop Chaudhary ने अपनी अगली किताब को लॉन्च किया

HIIMS हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर Biswaroop Chaudhary ने अपनी अगली किताब को लॉन्च किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
HIIMS हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर Biswaroop Chaudhary अक्सर आज़ादी के सेनानियों की जयंती के अवसर पर अपनी नई किताब को लॉन्च करते हैं। इस बार स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद और लोकमान्य गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर अपनी अगली किताब को लॉन्च किया। इस किताब का नाम The Last Breath है। इस अवसर पर उन्होने कुछ अपने फॉलोअर्स और मरीज़ों से भी बात करी। जो उनके द्वारा इलाज करने की पद्धति और गीत में दिए गए। फॉर्मूलों पर विशेष चर्चा की गई अपनी इस किताब को लॉन्च किया।