Noida: नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में कर्मचारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Noida: नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में कर्मचारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के शौचालय में एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है, जो अस्पताल में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार ने अपने सहकर्मियों को यह कहकर शौचालय जाने की बात कही थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर अन्य कर्मचारियों ने उसे तलाशा। शौचालय का दरवाजा जब खोला गया तो अंदर उसका शव मिला। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
संजीव के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई। परिजनों का कहना है कि संजीव की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसे साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर 58 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले में परिजनों के आरोपों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।