Agra: आगरा में मंडलायुक्त ने किया तीन प्रमुख स्थलों का निरीक्षण, पुस्तकालयों की स्थिति सुधारने के दिए निर्देश

Agra: आगरा में मंडलायुक्त ने किया तीन प्रमुख स्थलों का निरीक्षण, पुस्तकालयों की स्थिति सुधारने के दिए निर्देश
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार की गई क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी, जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी और पालीवाल पार्क का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक लिया और आवश्यक सुधारों के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मंडलायुक्त ने सबसे पहले क्वीन एम्प्रैस मैरी लाइब्रेरी का दौरा किया, जहां उन्होंने रीडिंग हॉल, कंप्यूटर कक्ष, बुक स्टोर, कैंटीन, कैफेटेरिया और अन्य हिस्सों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तकालय अब 7473 पुस्तकों से समृद्ध है, जिनमें 3390 पुरानी किताबें भी संरक्षित कर रखी गई हैं। इसके अलावा 3383 नई किताबें और 700 दान में प्राप्त पुस्तकें भी यहां उपलब्ध हैं। मंडलायुक्त ने पुस्तक दानदाताओं के नामों की सूची पुस्तकालय परिसर में लगाने और मांग के अनुसार किताबों के सेट खरीदने के निर्देश दिए।
लाइब्रेरी में फिलहाल 65 सदस्य पंजीकृत हैं और प्रतिदिन औसतन 10 से 15 छात्र-छात्राएं यहां अध्ययन करने आते हैं, जिनमें अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। मंडलायुक्त ने सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार, स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों से समन्वय स्थापित करने तथा पब्लिसिटी अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसी, लाइटिंग, वाई-फाई, सोलर पैनल, साफ-सफाई, टॉयलेट और डिजिटल सुविधाओं के विस्तार के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए उपयुक्त माहौल के साथ-साथ समसामयिक पत्रिकाएं, समाचार पत्र और बाल साहित्य की भी समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह एक आदर्श स्थल है जहां ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके पश्चात मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पालीवाल पार्क स्थित जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने उपस्थित छात्रों से बातचीत की और फर्नीचर, पंखे, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी परिसर में स्थित रानी विक्टोरिया की प्रतिमा का निरीक्षण कर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अंत में मंडलायुक्त ने पालीवाल पार्क का भी जायजा लिया और नगर निगम अधिकारियों को उद्यान की नियमित सफाई, जल निकायों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, सहायक नगरायुक्त अशोक गौतम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार, डीडी उद्यान धर्मपाल, अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पांडेय, पदम चंद मिश्रा, पंकज महेंद्रू, डीजीसी अशोक चौबे सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।