अमर सैनी
नोएडा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांव अट्टा सेक्टर 27 की अट्टा मार्केट में अग्निसुरक्षा के लिए जनजागरूक अभियान चलाया गया। जिसमे वहां उपस्थित व्यापारीगण एवं मार्केट में कार्य कर रहे लोगो को आग से सुरक्षा के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
अग्निसुरक्षा की रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया तथा आग लगने पर क्या करें व क्या ना करें इस संबंध में भी जानकारी दी गई। सीएफओ गौतमबुद्धनगर द्वारा सभी को सुझाव दिया गया कि बिजली के तार खुले न छोड़े जाए, सभी अपनी दुकानों में फायर एक्सटिंग्विशर रखे व उनके संचालन के बारे में पूर्ण जानकारी करें आदि सभी सुझाव देते हुए आश्वासित किया की फायर सर्विस की तरफ से आपको पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह की फायर ड्रिल एवं अग्निसुरक्षा अभियान आगे भी चलाए जाते रहेंगे।