दिल्ली

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लोग दहशत में, भारत में रहने वाले उनके परिवार भी चिंतित

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लोग दहशत में, भारत में रहने वाले उनके परिवार भी चिंतित

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी देश का हालात नियंत्रण में नहीं है. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का हिंसा लगातार जारी है. बांग्लादेश में हो रहे हिंसा को लेकर एक तरफ जहां बांग्लादेश में रहने वाले लोग दहशत में है. वही दूसरी तरफ भारत में रहने वाले उनके परिवार चिंतित है .गाँधी नगर में कपड़ा का कारोबार करने वाले महमूद आलम ने बताया की वह लोग मूल रूप से सिलीगुड़ी के राय गंज के रहने वाले है. उनकी बुआ सहित कई रिश्तेदार बांग्लादेश में रहते है. उन्होंने जब टीवी पर बांग्लादेश के हालात को लेकर खबर देखी तो बुआ से संपर्क किया. उनकी बुआ बांग्लादेश के ठाकुरगांव इलाके में रहती है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं है. जगह-जगह हिंसा हो रही है.

हालांकि वह लोग अभी सुरक्षित है लेकिन उनमें डर का माहौल है. खाने पीने के सामान सही ढंग से नही मिल रही है. जो सामान उपलब्ध है वह भी काफी महंगा हो गया है. महमूद आलम ने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार दिनाजपुर में भी रहते है. वहा का भी वही हाल है. वह लोग दहशत में है. आपको बता दें की सोमवार को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है.प्रदर्शनकारियों बांग्लादेश की संसद से लेकर पीएम आवास तक पर कब्जा कर लिया. हालात ये हो गई की बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. फिलहाल को भारत के हिंडन एयरपोर्ट पर है. भारत भी बांग्लादेश के माहौल पर लगातार नजर बनाकर रखे हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button