Advance Agrolife IPO: निवेश का आज आखिरी दिन, GMP में तेज़ उछाल
Advance Agrolife Limited IPO में निवेश करने का आज अंतिम दिन है। यह पब्लिक इश्यू 30 सितंबर को खुला था और इसके जरिए कंपनी ने 192.68 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Advance Agrolife IPO में निवेश का आखिरी मौका
Advance Agrolife Limited IPO में निवेश करने का आज अंतिम दिन है। यह पब्लिक इश्यू 30 सितंबर को खुला था और इसके जरिए कंपनी ने 192.68 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।
Advance Agrolife IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस: ओवरसब्सक्राइब्ड
BSE डेटा के मुताबिक यह आईपीओ अब तक 1.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
-
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 1.22 गुना
-
रिटेल इन्वेस्टर्स: 1.22 गुना
-
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 3.5 गुना
कुल मिलाकर 1,35,09,004 शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने 2,52,97,650 शेयरों के लिए आवेदन किया है।
Advance Agrolife IPO: GMP में उछाल
एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज सुबह ₹15 प्रीमियम पर था। यानी, अगर अपर प्राइस बैंड ₹100 पर लिस्टिंग होती है तो संभावित लिस्टिंग प्राइस ₹115 प्रति शेयर हो सकता है। यह करीब 15% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। हालांकि, GMP पूरी तरह मार्केट की स्थिति पर निर्भर करता है और इसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है।
Advance Agrolife IPO: निवेश की न्यूनतम राशि
-
रिटेल इन्वेस्टर्स: 150 शेयरों का एक लॉट = ₹15,000
-
स्मॉल NII: न्यूनतम 14 लॉट = ₹2,10,000
-
लार्ज NII: 67 लॉट = ₹10,05,000
आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा।
Gazipur Border Farmers: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, राकेश टिकैत ने किया हवन-पूजन