Accidentउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हादसा, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी, तीन लोग घायल

जिले में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में वलीमे में शामिल...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) जिले में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में वलीमे में शामिल होने के लिए जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के रहने वाले नाजिम, अदनान, समवर्ती खातून बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में अपनी रिश्तेदारी में वलीमा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचे तो अचानक कार चालक नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब पांच फुट गहरी खाई में पलट गई, इस दौरान कार के पलटने से चीख-पुकार मच गई और उसमें मौजूद लोग मामूली रूप से घायल हुए, वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी खाई से निकलवाया गया।

क्या बोली पुलिस

बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को उपचार कराने के बाद उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया है और कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button