
दिल्ली की कल्याणपुरी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 1250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली थाना कल्याणपुरी पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 1250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी राम अवध के रूप में हुई है।डीसीपी ने बताया कि थाना कल्याणपुरी पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध देशी शराब के साथ 4 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी की ओर जा रहा है।
थाना कल्याणपुरी के एसएचओ दिनेश तेजवान के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. पुलिस टीम ने कोंडली ब्रिज पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को प्लास्टिक का थैला लेकर जाते हुए रोका। थैले की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गईं। थाना कल्याणपुरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है। आरोपी राम अवध के खिलाफ पहले 3 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है।