आरटीई आरटीई दाखिला दिलाने में नाकाम अधिकारियों की जवाबदेही तय करे सरकार: जीपीए
आरटीई आरटीई दाखिला दिलाने में नाकाम अधिकारियों की जवाबदेही तय करे सरकार: जीपीए
अमर सैनी
गाजियाबाद। गाजियाबाद अभिभावक संघ ने सरकार से आरटीई दाखिलों के प्रति अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है। साथ ही विपक्ष से भी सदन में आरटीई दाखिले के मुद्दे को सदन में उठाने की अपील की।
जीपीए अध्यक्ष सीमा त्यागी का कहना है कि लाख प्रयासों के बाद भी दाखिलों का आंकड़ा 50% को भी नहीं छू पाया है। निजी स्कूलों के पास आरटीई दाखिले नहीं करने के अनेकों बहाने हैं, वहीं जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास इन निजी स्कूलों को नोटिस और चेतावनी देकर डराने के अलावा कोई और उपाय नहीं है। अभिभावक चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं मगर उन्हें अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा तक को आरटीई के दाखिलों के लिय अनेकों पत्र और ट्वीट कर चुके हैं। हर साल हजारों आरटीई के गरीब बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अब सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में अच्छे परिणामों के लिए अपने अधिकारियों की जवाबदेही तय करनी होगी। वहीं विपक्ष के नेताओं से भी आग्रह है कि आरटीई दाखिलों और प्रदेश में शिक्षा के बढ़ते व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सदन में आवाज बुलंद करें।