
AAP नेता गोपाल राय बोले- इलेक्टोरल बांड सामने आ चुका है, इसलिए भाजपा बहुत बेचैन और परेशान है
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जिस तरह न्यायालय में चल रही प्रक्रियाओं पर बयान दे रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने के लिए षड़यंत्र रच रही है. ईडी द्वारा उन्हें जो समन दिया जा रहा है वह कानूनी है या गैरकानूनी, इसका फैसला कोर्ट करेगी. लेकिन बीजेपी इसका इंतजार क्यों नहीं कर रही है.
अब दिल्ली जल बोर्ड के नए मामले में समन भेजा गया है. गोपाल राय ने कहा कि इलेक्ट्रोरल बांड सार्वजनिक होने से भाजपा बौखलाई हुई है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने के लिए षड़यंत्र रच रही है.