Hapur Breaking News : पंजाब से यूपी आ रही बस हुई हादसे का शिकार, 15 लोग घायल, 80 लोग थे सवार
Hapur News : हापुड़ से बड़ी खबर : पंजाब से यूपी आ रही बस हुई हादसे का शिकार, 15 लोग घायल, 80 लोग थे सवार

Hapur Breaking News : पंजाब से यूपी आ रही बस हुई हादसे का शिकार, 15 लोग घायल, 80 लोग थे सवार
Hapur Breaking News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र के थाने के सामने देर पुराने हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां देर रात अनियंत्रित होकर एक बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस पंजाब के लुधियाना से यात्रियों को लेकर यूपी हरदोई जा रही थी। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिसमें एक यात्री के पैर की हड्डी टूट गई है।
Hapur Breaking News : कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना (पंजाब) से एक बस यात्रियों को लेकर यूपी के हरदोई जा रही थी। जैसे ही बस जिले के थाना सिंभावली के पास पहुंची तो चालक सत्यराम नियंत्रण खो बैठा। जहां परिणामस्वरूप अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिखैड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस के अनुसार घायलों में बस का चालक सत्यराम, क्लीनर अब्दुल और जिला रामपुर का श्योराज, लाली, शरबती, उन्नाव की अंजली, हरदोई का दीपक, अर्चना, सूरज, ममता, उर्मिला, कालिंद्री, विपिन कुमार और जिला अलीगढ़ का चुन्नीलाल और अनुराग है।
Hapur Breaking News : क्या बोले अफसर
सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि बस में सवार सभी 80 घायलों और यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया है। सभी लोग पंजाब में काम करते थे और होली पर अपने घर लौट रहे थे। बस को क्रेन की मदद से हटवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे में श्योराज घायल हो गया था, जिसके पैर की हड्डी टूट गई। चिकित्सकों ने उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।