
AAP को बड़ा झटका, राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की थी। बता दें कि दिल्ली सरकार में AAP के मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच आप को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। इसके लिए AAP नेता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।