Delhi AAP MCD: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हाउस टैक्स में दी बड़ी छूट, बकाया टैक्स भी माफ

Delhi AAP MCD: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हाउस टैक्स में दी बड़ी छूट, बकाया टैक्स भी माफ
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में हाउस टैक्स में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। सांसद संजय सिंह ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि जो दिल्लीवाले वित्तीय वर्ष 2024-25 का हाउस टैक्स समय पर जमा करेंगे, उनका पिछला बकाया हाउस टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकान का हाउस टैक्स आधा किया जाएगा, जबकि 100 गज से छोटे मकानों का हाउस टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। जिन घरों में दुकान चल रही है, उनका भी हाउस टैक्स माफ किया जाएगा।
संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में 13,000 हाउसिंग अपार्टमेंट हैं, जिनके हाउस टैक्स में 25% तक की छूट दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के इस एलान का दिल्लीवासियों ने स्वागत किया है। लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कई सहूलियतें दी हैं, और हाउस टैक्स में यह छूट उन्हें काफी राहत प्रदान करेगी। खासतौर से 100 गज से छोटे मकानों में रह रहे लोग, जो निम्न आय वर्ग के हैं, उनके लिए यह कदम बेहद राहत भरा है। इसके अलावा, छोटे दुकानदारों से अब तक लिया जा रहा हाउस टैक्स भी माफ कर दिया गया है, जिससे छोटे व्यवसायियों को भी बड़ी राहत मिली है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे