Aaghaat 2.0: दिल्ली साउथ ईस्ट में अपराधियों पर बड़ा प्रहार, 400 से अधिक गिरफ्तार

Aaghaat 2.0: दिल्ली साउथ ईस्ट में अपराधियों पर बड़ा प्रहार, 400 से अधिक गिरफ्तार
दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में पुलिस ने ‘आघात 2.0’ ऑपरेशन के तहत अपराधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की। साउथर्न रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय कुमार जैन ने बताया कि पिछले महीने 20 सितंबर को ‘आघात 1.0’ अभियान शुरू किया गया था, और इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 15 अक्टूबर को पूरे जिले में एक सामूहिक अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन स्टाफ और अन्य संबंधित इकाइयों ने मिलकर हिस्सा लिया।
इस अभियान में लगभग 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मादक पदार्थ अधिनियम और जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार, मारिजुआना, अवैध शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गईं।
सीपी संजय कुमार जैन ने बताया कि यह ऑपरेशन अपराध की जड़ तक पहुंचने और संगठित अपराध को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया। उनका कहना था कि अभियान का मकसद न केवल अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करना है, बल्कि आम जनता को यह संदेश देना भी है कि पुलिस पूरी सक्रियता और तत्परता के साथ अपराध पर अंकुश लगा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में हर महीने जारी रहेंगे, ताकि जिले में अपराध की घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस ऑपरेशन से न केवल अपराधियों में डर फैल रहा है, बल्कि आम लोगों में भी यह विश्वास मजबूत हुआ है कि उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।