
नई दिल्ली, 4 अगस्त : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी), भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने शनिवार को सूजीपारा जलप्रपात में फंसे तीन लोगों को सफलतापूर्वक बचाया। आईसीजी खोज दल ने मुंडकई से सूजीपारा तक नदी के किनारे सुबह के तलाशी अभियान के दौरान जलप्रपात के पास फंसे तीन व्यक्तियों को देखा। इसके बाद मेपाडी स्थित नियंत्रण केंद्र को सूचना दी गई। इस बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक दल, भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना के जवानों ने मिलकर काम किया और तीनों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रहे।