भारत

आईसीजी ने हेड इंजरी से पीड़ित मछुआरे की बचाई जान 

-आधी रात में वेरावल से करीब 130 किलोमीटर दूर चलाया चिकित्सा निकासी अभियान

नई दिल्ली/वेरावल, 2 मई (टॉप स्टोरी न्यूज़ नेटवर्क) : भारतीय तटरक्षक बल ने एक मेडिकल इमरजेंसी के तहत बुधवार की रात गुजरात के सोमनाथ जिले के वेरावल क्षेत्र से एक मछुआरे की जान बचाने में सफलता प्राप्त की। यह मछुआरा समुद्र की कठिन परिस्थितियों के कारण मछली पकड़ने वाली नाव पर गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था। दरअसल, तटरक्षक समुद्री बचाव उप केंद्र वेरावल को एसओएस संदेश मिला था कि भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव सेंट फ्रांसिस पर सवार एक मछुआरा हेड इंजरी से पीड़ित है और उसे तुरंत इलाज की जरुरत है।

आईसीजी ने समुद्री निगरानी के लिए अरब सागर में तैनात अपने जहाज सी-153 को मरीज की चिकित्सा निकासी के लिए तुरंत सेंट फ्रांसिस की ओर मोड़ दिया, जो वेरावल से करीब 130 किलोमीटर दूर थी। समुद्र में उथल-पुथल के बावजूद सी-153 ने रात के समय ऑपरेशन को अंजाम दिया और घायल मछुआरे को सुरक्षित वेरावल ले आया। इसके बाद उसे चिकित्सा सुविधा के लिए स्थानांतरित कर दिया। मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है।आईसीजी ने समुद्र में बहुमूल्य जीवन को बचाकर अपने आदर्श वाक्य ‘वी प्रोटेक्ट’ या ‘वयं रक्षामः’ को फिर से अक्षरशः: प्रदर्शित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button