Delhi Crime: पश्चिम विहार में दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Delhi Crime: पश्चिम विहार में दिनदहाड़े फॉर्च्यूनर सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब सड़कों पर दिनदहाड़े फायरिंग जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। ताजा मामला बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से सामने आया है, जहां आज सुबह रिंग रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने फॉर्च्यूनर पर करीब 8 से 10 राउंड फायर किए। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई एंगल से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।