Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में रेप का आरोप लगाकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, सहयोगी के साथ देती थी वारदात को अंजाम

जिले की पुलिस ने हनी ट्रैप में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) जिले की पुलिस ने हनी ट्रैप में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पर आरोप है कि उसने एक BUMS डॉक्टर को हनी ट्रैप में फंसाकर उस पर रेप का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी और फिर समझौता करने के नाम पर डॉक्टर से पांच लाख डिमांड की थी। डॉक्टर ने महिला के खिलाफ षड्यंत्र कर झूठे मुकदमे में फंसाने और रुपये की डिमांड करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मुकदमा दर्ज कराते हुए गांव दौताई निवासी डॉ. कासिम ने बताया कि वह अपने घर पर दांतो का क्लीनिक चलाते हैं। घर पर दांतो का इलाज कराने कुछ दिन पूर्व एक महिला इलाज कराने आई थी। जिसके बाद से महिला ने उनसे जान पहचान बना ली और अपने मोबाइल से डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर कॉल करके बातचीत करने लगी। इस बीच महिला ने डॉक्टर को अपने प्रेम जाल में फ़साने का प्रयास किया और डॉक्टर को मिलने के लिये 400 रुपये प्रति दस मिनट के हिसाब से देने की बात कही थी। डॉक्टर ने आरोपी महिला से इस बात को लेकर कहा था कि वह बाल बच्चेदार हैं, उसे ऐसा कुछ नही करना हैं। इस बात को लेकर आरोपी महिला नाराज हो गई और कहने लगी मेरे पास आपकी सारी रिकॉडिंग मौजूद हैं और पांच लाख रूपये दो नही तो में तुम्हारे खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा लिखाकर बरामद कर लुंगी।

लगातार मिल रही थी धमकी
आरोप है कि महिला ने डॉक्टर को धमकाते हुए कहा कि आज कल महिला की ही सुनवाई होती है। जिसके बाद 25 मार्च 2025 को महिला ने एक व्यक्ति जिसका नाम जाहिद को भेजकर तीन लाख रूपये में समझौता कराने को कहा। आरोपी महिला और उसके साथी पुरुष द्वारा डॉक्टर के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे ना देने पर डॉक्टर और उसके परिवार का जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही थी। इस दौरान महिला व उसके साथी ने डॉक्टर से 50 हजार रूपये भी ले लिये थे, जो डॉक्टर ने अपनी बदनामी से बचने व डर के कारण 25 मार्च को दिए थे। जिसके बाद दोनों आरोपी मुकदमे में फ़साने की धमकी देकर बाकि रुपयों की लगातार डिमांड कर रहे थे। जिसके पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग थी।

क्या बोले अफसर
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला आसिया पत्नी इमरान निवासी ग्राम बामन खेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ने पहले अपने प्रेम जाल में फसाकर डॉक्टर की रिकॉडिंग कर ली थी, फिर डॉक्टर पर रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के नाम रुपयों की नाजायज मांग करते हुए 50 हजार रूपये ले लिए थे। वादी ने जो मुकदमा दर्ज कराया था और ऑडिओ सबूत दिए थे। उसके आधार पर इस महिला सहित इसके साथी जाहिद पुत्र मुन्ने निवासी मौ आदर्श नगर कस्बा थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से ब्लैकमेल कर ली गई रकम में से 40 हजार रूपये बरामद किए है।

Related Articles

Back to top button