ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : पंचायत चुनावों की तैयारीयों में जुटे भाजपाई, बुलंदशहर में भाजपा जिला कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में भाजपा जिला कार्यालय पर गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान करते हुए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने की बात कही।

पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर चर्चा

क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति, बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा मतदाता सम्पर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में भाजपा की विचारधारा और योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।

विकास चौहान ने कहा

जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गाँव-गाँव तक विकास पहुँचा है। पंचायत चुनाव के माध्यम से इस विकास यात्रा को और मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।

बैठक में की गई चर्चा

बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष, वन नेशन वन इलेक्शन, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह पर विस्तार से चर्चा करते हुए अभियानों को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान और संचालन जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि ने किया।

Related Articles

Back to top button